राष्ट्रीय मानवाधिकार व पर्यावरण संरक्षण संघ की सामुहिक बैठक हुई संपन्न।भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया भाग।

बभनी /सोनभद्र (विवेकानंद अरुण पांडेय)

बीजपुर बकरिहवां बभनी से किरबील तक 1000 पौधे लगाने को लेकर हुई चर्चा।

बभनी।ब्लाक के राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ कार्यालय इंस्टिट्यूट डिजिटल टेक्नोलॉजी में आयोजित की गई जहां भारी मात्रा में संघ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें पर्यावरण संरक्षण संघ के भी कार्यकर्ता रहे बैठक में दोनों संघ के कार्यकर्ता मिलकर क्षेत्र में कार्य करेंगे राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्यामचरण दुबे ने बताया कि बीजपुर आई टी आई कालेज से प्रारंभ किया जाएगा चेतवां जरहां अंजानी बकरिहवां धरतीडांड़ लीलाडेवा पीपरहर महुअरिया चपकी बभनी असनहर डूभा नधीरा किरबील जैसे जगहों पर सरकारी व प्राईवेट संस्थानों कार्यालयों विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा यह कार्यक्रम पांच दिनों तक लगातार चलता रहेगा दोनों संघ एक साथ मिलकर हमेशा समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे अगस्त महिने के अंदर कम से कम 150 कार्यकर्ताओं का संगठन बनाने का संकल्प भी लिया गया कार्यक्रम के दौरान श्याम चरण दुबे राकेश दुबे अवनीश दुबे अरुण पांडेय उमेश तिवारी उत्कर्ष द्विवेदी जयदीप तिवारी सतीष पांडेय सुजीत दुबे आनंद सिंह श्याम मोहन जायसवाल संदीप कुमार पंकज रौनियार प्रदीप कन्नौजिया जयकांत मोनू तिवारी विक्की सिंह मोहन नंदलाल समेत पचासों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »