
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज करमा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में इद्दज्जुहा (बकरीद)को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें सभी ग्रामपंचायत के ग्राम प्रधान व गड़मान्य लोग उपस्थित रहे सब लोगो से त्योहार में किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया सब लोगो ने बताया कहि कोई समस्या नही शांति ढंग से त्योहार सम्पन्न होता है। बकरीद पर होने वाले कुर्बानी की चर्चा हुई बचे अपशिष्ट को जमीन में दफनाने की बात की गई जिस से सफाई ब्यवस्था बनी रहे है क्योंकि सावन के अंतिम सोमवार होने के वजह से विशेष शांति ब्यवस्था से त्योहार मनाने की अपील की गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पगिया,ग्राम प्रधान खैराही,ग्रामप्रधान डीलाही उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal