वनिता समाज की तीजोत्सव में मिर्जापुर की कजली की धूम रहीं

वनिता समाज द्वारा भब्य तीजोत्सव का आयोजन किया ।

डाक्टर निशा सोनी तीज क्वीन चुनी गयी ।

शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर में कार्यरत महिलाओं की संस्था वनिता समाज ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्थानीय वनिता भवन में हरियाली तीजोत्सव का आयोजन किया । जिसका थीम था शाम- ए- अवध । वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती कराबी सेन, श्रीमती .स्वरूपा मुखर्जी अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल, श्रीमती माधवी रमेश सहित अभ्यागत अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट का स्वागत किया ।

स्वागत सम्बोधन के उपरान्त अतिथियों ने संयुक्त रूप से केके काट कर तीजोत्सव का शुभारंभ किया । तीज के मौके पर एक से बढ़ कर गीत नृत्य की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को उल्लास मय बनाया । फिर भी मिर्जापुर की कजली की धूम रहीं । इस मौके पर अतिथि परिचय के क्रम में श्रीमती कारबी सेन, अध्यक्ष वनिता समाज ने तीज के पौराणिक पक्षों को रखते हुए तीज को सती एवं शिव के मिलन का पर्व बताया तथा । उपस्थित सहभागियों को तीज की बधाईयां दी । दूसरे वक्ताओं ने अपने विचार अभिव्यक्ति में कई त्योहारों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे यहां मनाये जाने वाले पर्व मिलजुल मनाये जाते है, पर तीज महिलाओं के लिए खास महत्व का पर्व है । तीज के मौके पर तीज क्वीन की प्रतियोगिता का आयोजन वनिता समाज द्वारा खास तौर पर किया गया जिसमें प्रथम रहीं

डा निशा सोनी तीज क्वीन चुनी गयी । पहली रनर अप अमृता सिंह तथा दूसरी रनर अप दीपाली रहीं । स्टाईल आईकन दीपाली अवस्थी रहीं । लेडी आफ इंविनिंग का खिताब स्वाति घोष एवं मुक्ता को संयुक्त रूप् से दिया गया । कार्यक्रम के अगले सोपान विभिन्न रोचक खेलों की प्रतियोगिता करायी जिसमें समाज की सदस्याओं सोनी ठाकुर, अंजना चंद्रा, नीतू चंद्रा, आशा सहाय, दिव्या सचान, सुमन गर्ग, ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । गेम्स रचना जैन और कुसुम ने कराया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन नीतू चंद्रा एवं पायल निघोट ने किया । इस मौके पर परंपरागत रूप में झूला के आनंद के साथ अभ्यागत विशिष्ट अतिथियों एवं अध्यक्षा वनिता समाज की अध्यक्षा के द्वारा पुरस्कार वितरित किये जाने के उपरान्त अभार ज्ञापान वनिता समाज उपाध्यक्षा स्रोतस्विनी नायक ने किया । कार्यक्रम का संचालन मुक्ता सक्सेना ने किया ।

Translate »