
वाराणसी। धारा-370 समाप्त किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आशिष नर्सिंग होम के चेयरमैन डा. ओ.एन.वर्मा ने क्राइम जासूस से कहा कि जम्मू-कश्मीर को आजादी मिलना एक ऐतिहासिक फैसला है। जीवटता भरा यह निर्णय सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ही ले सकती थी, जो उन्होंने कर दिखाया। इससे भारत का सीना और चौड़ा हुआ है।
चेयरमैन डा. ओ.एन. वर्मा ने कहा कि देश की एकता एवं संप्रभुता के लिए किये गये कार्य की खातिर जिस पार्टियों ने इसका समर्थन किया, उनको भी साधुवाद है। केंद्र सरकार के इस निर्णय से जम्मू-कश्मीर के विकास को गति मिलेगी और फिर से वहां पर्यटना का विकास होगा। देश ही नहीं विदेशों से सैलानी वहां पहुंचेंगे और यह जानने को इच्छुक होंगे कि आखिर धारा-370 के पहले का वातावरण कैसा रहा होगा और अब कैसा है? उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से सिर्फ जम्मू-कश्मीर में खुशी की लहर नहीं है बल्कि समूचे देश में हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के विकास एवं जनता के उत्थान में पैसा जब खर्च होगा तो वहां के लोगों की जीवनशैली परिवर्तन आएगा। जब वहां के लोगों को रोजी-रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा समेत तमाम जरूरी सुविधाएं मिलने लगेगी तो वहां पर आतंकवाद अपने-आप जड़ से समाप्त हो जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal