
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव के टोला काजरपानी मे मंगलवार की सुबह धान गाड़ने के लिए खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के पिछ्ले चक्के में लगे चैन में फंस जाने के कारण एक महिला की दर्द नाक मौत हो गयी। खबर के अनुसार ग्राम सभा जरहा के काजरपानी टोले के एक खेत मे धान गाड़ने के लिए खेत की जुताई हो रहा था कि इसी बीच ट्रैक्टर कीचड़ में ही बन्द हो गया जिसको स्टार्ट करने के लिए लोग धक्का देने लगे इसी दौरान जैसे ही ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट हुआ और चालक का संतुलन बिगड़ गया और पास में खड़ी बासमती पत्नी रामविलास 40 वर्ष उसकी चपेट में आ गई ,प्रत्क्षय दर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर के पिछ्ले चक्के में लगे चैन में महिला फंस गई जिससे महिला के सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण मौके पर चीख पुकार शुरू हो गया और घायल महिला को लाद कर लोग एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल ले कर जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि सामुदायिक स्वाथ केंद्र भेज दिया। उधर इस बाबत प्रभारी निरीक्षक श्यामबिहारी यादव ने बताया की ट्रैक्टर डूमरचूआ गाँव का है फील हाल ट्रैक्टर और चालक दिनेश जायसवाल को पुलिस ने कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर मौत की खबर पर गाँव के परिजनों में मातम पसर गया जो जहाँ था बदहवास कोई अस्पताल तो कोई थाने दौड़ता रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal