डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय पतेरा टोला में ग्राम पंचायत सदस्य विशाल कुमार द्वारा सोमवार को नागपंचमी पर कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन रहे। अखाडे़ पर 30 जोड़े पहलवानों ने जोर अजमाईश की। दो दो मिनट के समय में जबरदस्त कुश्ती प्रतियोगिता हुई।जीते हुए पहलवानों को सम्मानित किया गया। मैच रेफरी मोलन प्रसाद रहे। संचालक चंचल पाठक ने किया।इस दौरान समाजसेवी रजनीश पाठक, ग्राम पंचायत सदस्य कमलेश कुमार, विजय यादव आदि मौजूद रहे।वही दूसरी तरफ कोटा खास में छात्र नेता दीपू शर्मा के नेतृत्व में खेलकुद कबड्डी,ऊंची कुद,लम्बी कुद का आजोजन कीया गया,कार्यक्रम के मुख्यअतिथी समाजसेवी सुखसागर रहे|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन रहे। अखाडे़ पर 30 जोड़े पहलवानों ने जोर अजमाईश की। दो दो मिनट के समय में जबरदस्त कुश्ती प्रतियोगिता हुई।जीते हुए पहलवानों को सम्मानित किया गया। मैच रेफरी मोलन प्रसाद रहे। संचालक चंचल पाठक ने किया।इस दौरान समाजसेवी रजनीश पाठक, ग्राम पंचायत सदस्य कमलेश कुमार, विजय यादव आदि मौजूद रहे।वही दूसरी तरफ कोटा खास में छात्र नेता दीपू शर्मा के नेतृत्व में खेलकुद कबड्डी,ऊंची कुद,लम्बी कुद का आजोजन कीया गया,कार्यक्रम के मुख्यअतिथी समाजसेवी सुखसागर रहे| इस दौरान निर्णायक रेफरी राघवेंद्र त्रिपाठी ने खेलकुद में अहम भुमिका निभाई|
इस दौरान निर्णायक रेफरी राघवेंद्र त्रिपाठी ने खेलकुद में अहम भुमिका निभाई|
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					