
अनपरा सोनभद्र।जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित राज्य का दर्जा मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।बताते चले भाजपा सरकार के इस ऐतिाहासिक फैसले के बाद पूरे उर्जान्चल में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्यसभा में धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटाए जाने की घोषणा होते ही यह नजारा दिखाई दिया उर्जान्चल के कोने कोने में लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।वरिष्ठ भाजपा नेता के सी जैन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनपरा, बीना रोड़, औड़ी,रेनुसागार,ककरी में जमकर आतिशबाजी के साथ नरेन्द्र मोदी की जय ,अमित शाह की जय से गुंजायमान करते हुये एक दुसरे को बधाईया दी।

नजरा देखते बनता था हर तरफ मोदी है तो मुमकिन है।पूरा उर्जान्चल में लोग एक दुशरे को मिठाईया खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर जगदीश बैसवार,रुद्रदेव दुबे,नितेश सिंह चौहान,रबी कंग,कृष्णा सिंह, प्रमोद शुक्ला,प्रतीक सिंह सिंह,संजय तिवारी,मनोज कुमार ,शेषनाथ सिंह बबलू जायसवाल।सहित भारी संख्या में लोगो ने जश्न मनाया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal