
बरुण मिश्रा की रिपोर्ट
लखनऊ।दिनांक ३ अगस्त को श्रावणी
तृतीया या हरियाली तीज के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री के सभी गाँवों में पंचवटी विकसित करने की प्रेरणा से पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत और प्रत्येक गॉंव में पंचवटी लगाने के संकल्प लेकर माता चंन्द्रिका देवी मंदिर , कठवारा, बी के टी , लखनऊ से पंचवटी लगाने का एक लघु सांकेतिक कार्यक्रम आयोजित किया।इस क्रम में कल प्रात: ९ बजे मंदिर परिसर और कठवारा ग्राम पंचायत में निदेशक पं. राज डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी और विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान व सदस्यों के साथ पंचवटी के पाँच वृक्षों ( पीपल – पूरब, बरगद- पश्चिम, आँवला – उत्तर, नीम – दक्षिण , बेल- ईशान कोण या उत्तर -पूर्व ) का रोपण किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने कहा कि हर पंचायत में पंचवटी लगाने का अभियान प्रदेश में 9 अगस्त को एक करोड़ वृक्ष लगाने के पंचायत राज विभाग के लक्ष्य के अंतर्गत ही किया जाएगा । कार्यक्रम का समापन करते हुए उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी के पाँच प्रकार के पौधों के महत्व को पहचानते हुए धार्मिक स्थलों पर पंचवटी लगाने को धर्म और परम्परा से जोड़ने की विधान किया था जिसे पर्यावरण शिक्षा और जागरूकता के लिए आधुनिक परिप्रेक्ष्य में और भी विकसित करने की आवश्यकता है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal