विकाश कार्यो में धांधली का आरोप

घर के आगे व पीछे लगाए जा रहे हैण्डपम्प

जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से जांच कराने की उठाई आवाज
सीसी सड़क में घटिया सोलीग की उठाई आवाज
नवीन चन्द

कोन/सोनभद्र-योगी सरकार ने ग्राम पंचायत का अधिकार बढ़ाते हुए ग्राम प्रधानों को रिबोर कराने का आदेश दिया लेकिन उसमें एक शर्त रखी कि जल निगम से स्थलीय निरीक्षण कराना पड़ेगा लेकिन यह रिबोर का ग्राम प्रधान इतना दुरुपयोग कर रहे है जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत रामगढ़ में देखने को मिल रहा है बता दे कि वहाँ के ग्रामीण अखिलेश,युगल किशोर यादव,कृष्ना नन्द,अनूप कुमार ने जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिख के बताया है कि उक्त पँचायत में महज पांच पांच मीटर पर रिबोर कराकर नए हैण्डपम्प लगाए जा रहे है यही नही कहि घर के आगे है तो पीछे भी बोर कराये जा रहे है वही उक्त ग्रामीणों का आरोप है कि एक ग्राम पंचायत सदस्य के यहां स्कूल का मुड़ी उखाड़ कर वहां रिबोर के नाम पर लगा दिया गया वही ग्राम पंचायत में सीसी सड़क में घटिया सोलीग का उपयोग किया जा रहा है वही गांव में कभी भी खुली बैठक नहीं कराई जा रही है बता दे कि उक्त ग्राम पंचायत में लगभग 14 लाख रुपये का हैण्डपम्प मरम्मत का कार्य बिना प्रसाशनिक यानी बगैर आईडी जनरेट के पैसा निकाल लिया गया था जब यह जानकारी कोन भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष विनय कनौजिया को हुई तो उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी जिलाधिकारी को पत्र दे कर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन किन परिस्थितियों में उनके प्राथर्ना पत्र को अनसुना कर दिया गया यह समझ से परे है ग्रामीणों ने योगी सरकार में ऐसे भरस्ट्राचार पर अंकुश लगाने व ग्राम प्रधान द्वारा पैसा का दुरुपयोग करने पर रिकवरी की मांग की है

Translate »