
प्रशासन ने लगवाई नई प्रतिमा
भदोही।यूपी के भदोही के एक विद्यालय में स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिसे लेकर हड़कम्प मच गया।
भदोही में अराजक तत्वों ने भीमराव अम्बेडर की प्रतिमा तोड़ दी
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नई प्रतिमा स्थापित करा रही है। मामला औराई कोतवाली के तिउरी प्राथमिक विद्यालय का है जहां परिसर के अंदर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा लगी थी। सुबह जब लोगो की नजर प्रतिमा पर गयी तो वह क्षतिग्रस्त मिली। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए मौके पर नई प्रतिमा लगवाने के कार्य शुरू करा दिया। आशंका जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal