देश-प्रदेश की खास खबर

➡जम्मू-कश्मीर – आतंकी हमले के अलर्ट के बाद अमरनाथ यात्रा को रोकने का फैसला, तलाशी के दौरान रूट पर अमेरिकी स्नाइपर राइफल मिली, अमरनाथ पर आतंकी साजिश हुई नाकाम, 15 अगस्त से होनी थी अमरनाथ यात्रा, कश्मीर में पर्यटकों को वापस बुलाया गया, कश्मीर की हालत को देखते हुए फैसला, कश्मीर में बड़े आतंकी हमले का इनपुट, सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी खबर, 5 जैश के आतंकियों ने घुसपैठ किया-सूत्र,जम्मू-कश्मीर में 5 जैश के आतंकी- सूत्र।

➡दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थव्यवस्था के अहम क्षेत्रों पर समीक्षा करेंगी सभी निजी, सार्वजनिक बैंक के प्रमुखों से 5 अगस्त को मिलेंगी, क्रेडिट में वृद्धि से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगी।

➡लखनऊ – 1 अप्रैल 2020 से शुरु होगी जनगणना, 28 मार्च 2021 तक चलेगी जनगणना, नगर निगम में जोनल अफसरों की मीटिंग, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में मीटिंग, 12 अगस्त से 30 सितंबर तक प्री टेस्ट।

➡लखनऊ – दुग्धशाला विकास विभाग में सरकार ने 6 महीने हड़ताल पर रोक लगाई, कर्मचारी 6 माह तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे।

➡लखनऊ – लोकभवन में आक्सीजन की कमी का मामला, सरकार ने 5 सदस्यीय कमेटी गठित की, RSA की अध्यक्षता में कमेटी का गठन, UPRNN के पीएम और सीएमओ सदस्य, प्रदूषण बोर्ड और सचिवालय प्रशासन भी शामिल।

➡लखनऊ – नाराज वकीलों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर, क्लीनर को जमकर पीटा, अधिवक्ता पर हमले से नाराज हुए वकील, वकीलों ने दोनों आरोपियों की पिटाई की, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी लेकर रवाना, आरोपी ट्रक ड्राइवर, क्लीनर की पिटाई की, रायबरेली हादसे के आरोपी हैं दोनों।

➡लखनऊ – उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट का मामला, चालक,क्लीनर न्यायिक हिरासत में भेजे गए, 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, पुलिस कस्टडी रिमांड पर कल होगी सुनवाई, सेंगर से भी पूछताछ करेगी सीबीआई टीम, CBI को जेल में पूछताछ के लिए अनुमति, सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई को अनुमति दी।

➡लखनऊ – रसूलन बीवी के निधन पर CM ने दुख जताया, शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी हैं रसूलन बीवी।

➡लखनऊ – सीबीआई ने सीबीआई कोर्ट से ट्रक चालक और क्लीनर की रिमांड मांगी है, केस दिल्ली ट्रांसफर किए जाने पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद रिमांड मांगी है, ट्रक चालक,क्लीनर से CBI पूछताछ करेगी, CBI की रिमांड अपील पर थोड़ी देर में फैसला।

➡आजमगढ़ – महिला की पीट-पीटकर हत्या से हड़कंप, मारपीट में 8 लोग घायल, एक गंभीर, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया रेफर, परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, मेंहनगर के खेवसीरपुर गांव का मामला।

➡अयोध्या – सीएम योगी का अयोध्या दौरा कल, लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे सीएम, 11.35 बजे पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट, 11. 55 बजे मीरापुर दोआबा पहुंचेंगे, भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थल जाएंगे, प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का करेंगे निरीक्षण, 12.5 बजे तक करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 12.15 बजे पहुंचेंगे दिगंबर अखाड़ा, 2 बजे तक दिगंबर अखाड़े में रहेंगे सीएम, दिगंबर अखाड़े में बना अतिथि गृह, अतिथि गृह का लोकार्पण करेंगे सीएम, स्वर्गीय परमहंस को देंगे श्रद्धांजलि, 2 बजे दिगंबर अखाड़ा से होंगे रवाना, 2.15 बजे माझा जमथरा पहुंचेंगे सीएम, परियोजनाओं का गुप्तार घाट पर करेंगे निरीक्षण, 2.55 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

➡गाजियाबाद – एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन की मौजूदगी में गाजियाबाद हज हाउस की सील खोली गई, सिटी मजिस्ट्रेट, अल्पसंख्यक अधिकारी मौजूद, ईटीपी लगाने के लिए दी गई अनुमति।

➡बुलंदशहर – नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप, पति समेत 4 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, डिबाई क्षेत्र के खुशहाल गढ़ गांव की घटना।

➡आगरा – स्कूली छात्राओं से कराया गया काम, भाजपा विधायक के लिए लगाया नाश्ता, स्कूल में ड्रेस वितरण करने गए थे विधायक, स्कूल में छात्राओं को बनाया गया वेटर, नाश्ता परोसती नजर आई स्कूली छात्राएं,
विधायक योगेन्द्र उपाध्याय पहुंचे थे स्कूल, विधायक की मेहमान नवाजी में लगाया गया, नाश्ता ले जाती छात्राओं का वीडियो वायरल, सरदार पटेल प्राथमिक स्कूल का मामला।

➡बस्ती – चना बेचने वाले ने गौर थाना प्रभारी अनिल दुबे पर गंभीर आरोप लगाया, जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देने का आरोप, ठेके पर लगे महापुरुषों की तस्वीर भी उतारी, भीम आर्मी सेना के लोगों ने की शिकायत, अपर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।

➡आगरा – आईजी ने थानों का औचक निरीक्षण किया, फतेहपुर सीकरी,अछनेरा का औचक निरीक्षण, थाना प्रभारियों को आईजी ने कई निर्देश दिए।

➡आजमगढ़ – जिला अस्पताल में घायल युवक को नहीं मिल रही स्ट्रेचर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल आया था, लोगों ने उठाकर वार्ड से गेट तक ले गए, जिला अस्पताल प्रशासन मामले में अजान।

➡हापुड़ – कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान, उन्नाव रेप कांड पीड़िता के हादसे पर बोले, सरकार अपराधियों को सरंक्षण दे रही है, तीन तलाक बिल का स्वागत करता हूं, महिलाओं पर इतनी पाबंदी ठीक नहीं है, आजम खान साहब बहुत सीनियर नेता हैं, गुनाह की सजा का कानून संज्ञान लेगा, दिर्दोष होंगे तो सिद्ध हो जाएगा-प्रमोद।

➡हाथरस – आधार कार्ड ऑपरेटर पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर वसूली का आरोप, अवैध वसूली का ग्रामीणों ने किया विरोध, सेवा शुल्क,संशोधन के नाम पर वसूली, हसायन कस्बे क्षेत्र के अहीरान का मामला।

➡संभल – सपाइयों के रामपुर रवाना होने का मामला, सपा जिला अध्यक्ष समेत 16 पर केस दर्ज, रामपुर जाने से पूर्व सरकार का फूंका था पुतला, कई गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया केस, संभल कोतवाली में सभी पर दर्ज हुई FIR.

➡प्रयागराज – वाराणसी-गाजीपुर NH के मुआवजे का मामला, मुआवजे के भुगतान मांग को लेकर याचिका, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार,अन्य विपक्षियों से 4 हफ्ते में मांगा जवाब, NH चौड़ीकरण में अधिग्रहित की गई थी भूमि, 26 सितम्बर को होगी मामले की सुनवाई।
★ भारत समाचार

Translate »