
दुद्धी।(भीमकुमार) राजकीय बालिका इंटर कालेज व राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने आज जीआईसी परिसर ने डेढ़ हजार पौधे का बृक्षारोपण किया। बृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी ने छात्रों से कहा कि पेड़ लगाना ही नही बचाना भी सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है। जो लगाने के साथ बचाने को लेकर लोगों को जागरूक करना है।

वहीँ बृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ नगर में छात्रों द्वारा जुलूस निकाल कर भ्रमण किया गया और लोगो को पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ सम्बंधित स्लोगन के साथ प्रसारित भी किया गया।

प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक व राधेश्याम ने छात्रों को बताया कि आज 15 सौ पेड़ लगाए गए है जो अपने समय मे आकार बनाएगा तब अपने छात्र जीवन के बारे में 10 वर्ष बाद याद करने की जरूरत होगी। इस अवसर पर राधेश्याम, अभिजीत त्रिपाठी, रीता राय, मीनाक्षी निरंजन, रेणु मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal