
सोनभद्र।निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म, डॉ रोशन जैकब ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण,जल्द धारा 4 व 20 प्रकाशन को लेकर संयुक्त टीमो से की वार्ता कर देगी आवश्यक निर्देश।
बताते चले कि डाला बिल्ली मारकुंडी स्थित डाला लगड़ामोड़ के बन्द पड़ी खदानों का निरीक्षण करने के दौरान खनन क्षेत्रो के धारा 4 व धारा 20 के प्रकाशन को लेकर खनन निदेशक रोशन जैकब बिल्ली मारकुंडी के खदानो पर पहुचकर जल्द से जल्द आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने की बात कही।इस दौरान खनन अधिकारी ए के सिंह,खनन निरीक्षक जीके दत्ता, ओबरा डीएफओ प्रखर मिश्रा सहित राजस्व विभाग के अधिकारीगण साथ मौजूद रहे।
वही खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है कि निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म, डॉ रोशन जैकब पहुची चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया,बर्दिया के साथ खेबन्धा बालू साइड का भी कर सकती है निरीक्षण।।
खनन निरीक्षक जीके दत्ता, खान अधिकारी ए के राय, ओबरा डीएफओ सहित राजस्व विभाग टीम साथ मे मौजूद।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal