
एसएसपी ने कहा मुकदमा दर्ज कर हो रही कार्रवाई, दो अन्य साधु से भी होगी पूछताछ
वाराणसी। शिवपुर थाना के पास स्थित फलहारी आश्रम में एक विदेशी साध्वी ने तीन साधुओं पर छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए पुलिस ने शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक साधु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि दो अन्य साधु फरार हो गये हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है और पुलिस ने शिकायत मिलने पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जर्मीनी निवासी एक साध्वी दो दिन से शिवपुर थाने के पास फलहारी बाबा के आश्रम में ठहरी हुई थी। विदेशी साध्वी का आरोप है कि बीती रात तीन साधुओं ने आश्रम में उसके साथ छेडख़ानी का प्रयास किया। महिला साध्वी ने छेडख़ानी का विरोध करते हुए खुद को बचाया और घटना की जानकारी साधु भाई करननाथ को दी। मंगलवार की सुबह विदेशी साध्वी अपने साधु भाई के साथ शिवपुर थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस तुरंत ही आश्रम गयी और एक साधु को हिरासत में लेकर पूछताछ की । पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही दो अन्य आरोपी साधु वहां से फरार हो गये। पुलिस ने दोनों साधुओं की खोज शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही दो अन्य आरोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal