
श्रीनगर।खराब मौसम की वजह से रविवार को रद्द की गई अमरनाथ यात्रा सोमवार को फिर से बहाल कर दिया गया है।पुलिस ने कहा है कि 2,675 श्रद्धालुओं का एक जत्था भगवती नगर यात्री निवास से निकलकर घाटी के लिए दो सुरक्षा काफिले के साथ रवाना हुआ है। पुलिस के मुताबिक , इनमें से 1,131 यात्री बालटाल बेस कैंप जा रहे हैं, जबकि 1,544 पहलगाम बेस कैंप जाएंगे।
वहीं, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि यात्रा के 28वें दिन 1,629 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में अमरनाथजी के दर्शन कर लिए हैं. वहीं उन्होंने बताया है कि अब तक पवित्र गुफा में 3,19,355 शिव भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं।
आपको बता दें कि कश्मीर में हिमालय पर्वतमाला में समुद्री तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में एक बर्फ की आकृति बनती है, श्रद्धालुओं के मुताबिक, यह भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है. आपको बता दें कि एक जुलाई से आरंभ हुई यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तक जारी रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal