प्रयागराज – लवकुश शर्मा
हंडिया- धनुपुर विकास खंड के कुंदौरागांव स्थित शिद्ध पीठ कुंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को कावड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा। विशाल हरिहर धाम परिसर में हर तरफ हर हर बम बम के जयकारों से गूंज उठा।प्रदेश सरकार मुखिया के घोषणा के अनुरूप जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा नामित मेला मंच पर अखिलेश प्रसाद ,इंद्रजीत सिंह, व मेला प्रभारी सब इंस्पेक्टर परलोक चौधरी की निगरानी में ब्यवस्था के चलते मुफ्त आकस्मिक चिकित्सा, सफाई और चाक चौबंद सुरक्षा से श्रद्धालु भाव विभोर दिखे। वैसे बात दे कि प्रत्येक सोमवार को हरिहर धाम में श्रद्धालुओं का भारी संख्या में कई जनपदों से हजारों हजारो की संख्या में श्रद्धालु महादेव आशुतोष का जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना करते है ,।परन्तु श्रावणी मास के त्रयोदशी व फाल्गुन मास के त्रयोदशी पर भारी संख्या में कावड़िया डाक बम और श्रद्धालु भारी संख्या में एकत्रित होकर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना करते है ।आज सुबह काफी समय से पहले ही लगभग दो बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी और जिसको देखते हुए हंडिया पुलिस ने भारी मात्रा में महिला व पुरूष कांस्टेबल के साथ स्वयं भी मौजूद रहे और मेले के हर कोने की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखें।