दुद्धी।(भीमकुमार) तहसील क्षेत्र के बभनी थाना के एक बड़होरराजेश्वर पुत्र फूलचंद ने जिलाधिकारी समेत अन्य जगहों पर पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। जो अपने खेत को काफी लंबे समय से जोत कोड़ कर का बीज दाखिल चला आ रहा है इस वर्ष भी उक्त भूमि पर हर-हर मूंगफली तिल की फसल कास्त किया है प्रार्थी के पार्टी धारण बसंत, शंखलाल, सुनील,मनोज सभी निवासी बड़होर समेत अन्य लोगों पर दबंगई करने का आरोप लगाया है। और पत्र में एक सिपाही के मनमाने रवैये को लेकर लिखा है कि एक दबंग व्यक्ति के कारण हमसे रुपये मांगे गए और सिपाही ने दवाब देते हुए कहा है कि तुम्हारे विरोधी 15 हजार रुपये दिये हैं तुम 30 हजार दोगे तभी छोड़ेंगे नही तो तुम्हारा खेत विरोधी जोत लेगा जिसके बाद हम सभी लोगो को थाने में बैठाकर अगले से हमारे खेत को जोतवा दिया गया है। जिसे युवक को उचित न्याय नही मिलने से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी कों पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal