सोनभद्र। घोरावल के उभ्भा गाँव मे 17 जुलाई को हुए गोलीकाण्ड के मृतक परिजनों ने सामूहिक रूप से आज दसवां कार्यक्रम किया। वही आज सोनांचल संघर्ष वाहिनी के संयोजक रोशन लाल यादव ने दसवां कार्यक्रम में पहुँचकर अपनी संवेदना व्यक्त किया,और गोलीकाण्ड के पीडितो को हर स्तर पर न्याय दिलाने का ढांढस बंधाया।

गांव में एक साथ दस मृतको के परिजनों द्वारा सामूहिक रूप से दसवां कार्यक्रम किये जाने से समूचे गाँव की महिलाओं का करुण क्रंदन हृदय विदारक था। मृतकों के परिजन बसंत लाल, रामप्रताप, छोटेलाल, राम किसुन, लक्षनधारी, भोग लाल और लालजी से मिलकर पूरी घटना को रोशन लाल यादव ने जाना और उन्हें मौके पर ही हर हाल में सहयोग करने का दिलाशा दिलाया।

इस दौरान रोशन लाल यादव ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा आज सोनांचल के आदिवासियों को अपने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होकर सड़क पर उतरकर आंदोलित होना पड़ेगा, तभी यहाँ के हक अधिकार सुरक्षित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब सोनांचल का आदिवासी इस घटना से विचलित होकर किसी भी कीमत पर अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए जग चुका है। किसी भी कीमत पर उनके साथ अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा। इस दौरान रामचंद्र सिंह एडवोकेट, संजय दूबे, रविन्द्र नाथ मौर्या पूर्व प्रधान बहेरी और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal