
शक्तिनगर सोनभद्र।आज शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे की 59 वे जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना जिला इकाई सोनभद्र द्वारा जिले की विभिन्न कस्बो एवं गाँव की नगर एवम ग्राम इकाइयों द्वारा जन्मदिन बहुत धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर शक्तिनगर परिक्षेत्र के शिवसैनिको ने सैकड़ो की संख्या में गाजे बाजे के साथ वाहन जुलुश विभन्न क्षेत्रो से गुजरते हुए शक्तिनगर के सक्तेश्वर मन्दिर से शुभारम्भ कर माता ज्वालामुखी मन्दिर पर समापन किया गया और माता ज्वालामुखी से माननीय उद्धव साहब ठाकरे के दीर्घायु हेतु पुजा अर्चना एवम महाआरती आयोजित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपराज्य प्रमुख माननीय सुरेन्द नाथ दुबे,विशिष्ट अतिथि प्रेदेश सचिव दया शंकर चौबे,एवम श्री अमर देव पाण्डेय सम्भाग प्रमुख इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्यम पाण्डेय के द्वारा की गई कार्यक्रम का संयोजन जिला उपप्रमुख संदीप द्विवेदी,जिला सचिव प्रिंस रॉय , विशेष पाण्डेय,जिला प्रवक्ता कृष्ण भूषण , युवासेना जिला उपप्रमुख रवि केशरी राठौर , माईकल , विद्यार्थी सेना जिला सचिव सत्यप्रकाश , जिला महासचिव आलोक पांडे, चंदन गुप्ता ,रंजीत कुमार, रंजीत सिंह ,विवेक त्रिपाठी, विकाश सिंह रहे । अन्य
सिवाकर , संतोष , विकाश , शारूख , राजन , रोहित वर्मा शिवम् मिश्रा , आकाश कुमार अभिषेक सिंह , ज्वाला प्रसाद , आदि कई लोग मौजूद रहे । सोनभद्र जिले में आज के विशेष तिथि पर जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal