
एटा मेडीकल कॉलेज मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूर्ण कराएं-डीएम सुखलाल
डीएम ने राजकीय मेडीकल कॉलेज निर्माणाधीन स्थल पहुंचकर लिया जायजा
मेडीकल कॉलेज निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूर्ण कराएं-डीएम
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ।एटा डीएम सुखलाल भारती ने आमजनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए के उद्देश्य से शनिवार को अपरान्ह में सीएमओ कार्यालय के समीप डाक बंगलिया में प्रस्तावित सात मंजिला मेडीकल कालेज इमारत एवं पीएसी मारहरा रोड पर पहुंचकर निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज का जायजा लिया। डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम सीएमओ कार्यालय के समीप डाक बंगलिया पहुंचकर प्रस्तावित सात मंजिला मेडीकल कॉलेज निर्माण हेतु भूमि का जायजा। इस दौरान डीएम ने पैदल मार्च करते हुए सम्पूर्ण प्रांगण का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज भूमि पर जो भी अतिक्रमण है उसे अतिशीघ्र हटाया जाएगा।
डीएम सुखलाल भारती ने इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पलिका परिषद एटा को निर्देश दिए कि प्रांगण में प्रापर साफ सफाई कराई जाए, किसी भी प्रकार की गंदगी देखने को मिलनी नहीं चाहिए। प्रस्तावित मेडीकल कॉलेज की इमारत हेतु कोल्ड चैन, क्षय रोग अधिकारी कार्यालय, चिकित्सकों के आवास आदि जो भी अतिक्रमण है उसे सख्ती के साथ हटाया जाएगा। कुछ मौजूद लोगों द्वारा रास्ते की मांग पर डीएम ने कहा कि रास्ता हेतु प्रयास किया जाएगा, किन्तु मेडीकल कॉलेज इमारत बनने में सभी अपना सहयोग करें। डीएम ने मेडीकल कालेज निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता को चैक करते हुए निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में 24 फरवरी 2021 तक हर हाल में पूर्ण किए जाने हेतु कार्यदायी संस्था सीएनडीएस यूपी जल निगम को निर्देश दिए।
सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर अजय पाठक, डा0 भगवानदास भिरौरिया आदि मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal