
चंदौली । स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में शनिवार को छात्र नेता शारिक अख्तर के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र नेताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। तत्पश्चात प्रिंसिपल से मिलकर मांगपत्र सौपा। जिसपर प्रिंसिपल ने उनकी मांगों पर विचारोपरांत उचित निर्णय लिए जाने की बात कही है। बताते चलें कि फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में छात्र नेताओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार अपराह्न भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद प्रिंसिपल सुरेंद्र नाथ मिश्रा से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा।बच्चों से आवश्यक शुल्क वसूले जा रहे हैं,अनावश्यक खर्च किये जाते हैं। जिससे अभिभावकों पर जहाँ आर्थिक बोझ बढ़ता है वहीं बच्चों को भी मानसिक परेशानी से जूझना पड़ता है। बताते चलें कि विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाए गए फीस के चलते महाविद्यालय को फीस वृद्धि करनी पड़ी है । इस बाबत पूर्व मे भी छात्रनेताओं द्वारा इसी माँग को लेकर कालेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला गया था। बहरहाल छात्रसंघ चुनाव नजदीक है और अपने को पदस्थापित करने हेतु छात्रनेता लगातार कोशिश कर रहें हैं चाहे वह तरीका आंदोलन का हो , धरना प्रदर्शन अथवा प्राचार्य को ज्ञापन देकर अपना विरोध जताने से हो ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal