(अरुण पांडेय विवेकानंद)
छ: जून की रात को बाहर चारपाई पर सो रहे वृद्ध की हुई थी हत्या।
बभनी थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव का था मामला।
बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव में छः जून की रात घर के बाहर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया था।घटना को अंजाम देकर हत्यारा फरार चल रहा था।जिसको बभनी पुलिस ने शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर बचरा पुलिया के पास से करीब दो बजे गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया।
धनशाय(58)पुत्र मलशाय निवासी डूमरहर पूरबटोला अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था।रात में धनशाय की धारदार हथियार से चारपाई पर ही हत्या कर दी गई।पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की तलाश करने में जूट गई।काफी मशक्कत के बाद पुलिस का हाथ हत्यारे तक पहुंच ही गया।गांव का युवक वृद्ध का हत्यारा निकला।डूमरहर गांव का निवासी बाजूलाल पुत्र हरीलाल ने हत्या करने की बात कबूल कर लिया।मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा ने अपने हमराहियों के साथ उसे शुक्रवार की रात करीब दो बजे बचरा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में बाबूलाल ने हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेंज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal