
(अरुण पांडेय विवेकानंद)
अधूरी नाली को पूर्ण कराने की उठाई मांग
बभनी। विकास खंड के परसाटोला मचबंधवा मुख्य मार्ग पर तेज बारिश के कारण जलजमाव हो गया जिससे पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुसने लगा जिसे देख ग्रामिणों ने प्रर्दशन किया उनका कहना था कि यदि पहली बारिश में ये हाल रहा तो यदि दो तीन दिन तक लगातार बारिश होती रही तो हमारे मकानों व दुकानों में पानी घुस जाएगा जो हमारे लिए घोर चिंता का विषय बना हुआ है।शासन के द्वारा सड़क की मरम्मत तो करा दी गई परंतु नाली का कार्य अबतक अधूरा है जो पूरा नहीं हो चुका है इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र नाली बनवाने की मांग की है। प्रर्दशन के दौरान रविकांत गुप्ता भोला गुप्ता अजय कुमार शिवपूजन गुप्ता केशरी नंदन गुप्ता तुलसी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal