
दुद्धी।(भीमकुमार) आज दुद्धी बार एसोसिएशन सभागार में एडीजे व पीसीएस जे में चयनित हुए लोगों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता दुद्धी बार अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय व सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने किया। आयोजन में वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग लाल उपाध्याय, राजेंद्र श्रीवास्तव, नंदललाल अग्रहरी, प्रेमचंद यादव, रामपाल जौहरी ने आशीर्वाद व सम्मान समारोह के अवसर पर एडीजे में चयनित हुए नीरज उपाध्याय, पीसीएस जे में चयनित हुए वीरेंद्र सिंह गोंड, प्रगति अग्रहरी व पूर्व में चयनित हुए एडीजे अम्बिकापुर आलोक उपाध्याय जी को स्वागत सम्मान आशीर्वाद दिया और कहा कि इस दुद्धी की मिट्टी से यह उपजे हुए धरोहर को सदैव सभी क्षेत्र के लोगों का स्नेह मिलता रहेगा। और लोगों ने पुष्प मालाओं व अंगवस्त्र से अधिवक्ता समूह द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रगट किया। वहीँ नव नियुक्त चयनित हुए मजिस्ट्रेट नीरज उपाध्याय, प्रगति,वीरेंद्र सिंह गोंड ने सम्बोधित करते हुए कहा की यह आशीर्वाद अपने अभिभावकों के साथ इस क्षेत्रवाशियों का श्रेय रहा है जो आज इस मुकाम तक पहुँचे है। वहीँ एडीजे आलोक उपाध्याय ने इस आयोजन में सम्बोधित करते हुए 8 वर्ष पुराने किये गए कार्यो को याद किया और इस दुद्धी की धरती को प्रणाम करते हुए अभिनन्द एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन के दौरान नव नियुक्त एसडीएम शुशील यादव व तहसीलदार का स्वागत किया गया। वहीँ हो रहे आयोजन में आज शशिभूषण मिश्रा तहसीलदार दुद्धी का विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया। इस स्वागत आशीर्वाद कार्यक्रम के आयोजन में जितेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश अग्रहरी, प्रभु सिंह, सत्यनारायण यादव,विष्णु कांत तिवारी, राजू कुशवाहा, राहुल अग्रहरी, नीरज,पियूष अग्रहरी, ममता देवी के साथ कोतवाल सत्यप्रकाश यादव मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal