
वाराणसी ।डाक्टर व दवा के अभाव में बद से बदतर स्थिति तक पहुंचे सरकारी अस्पतालों के दिन अब बहुरने वाले हैं। समस्या को संज्ञान में लेकर पिंडरा विधायक डाॅ अवधेश सिंह के पुत्र डॉ राकेश सिंह ने केन्द्र के स्वास्थ्य, जय कुमार आईटी मंत्री बिहार एवं प्रो कृष्ण कांत जाधव से मिलकर व्यवस्था सुधार के लिए सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रस्ताव सौंपा है।
शुक्रवार को दिल्ली स्थित आवास पर विधायक डॉ अवधेश सिंह के पुत्र डॉ राकेश सिंह ने वाराणसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा को उच्चीकरण व क्षेत्र में स्थित अस्पतालों पर डाक्टर की तैनाती से संबंधित मांग पत्र सौंप कर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। दूरभाष पर बताया कि अस्पतालों में डाक्टर की कमी से ग्रामीण अंचलों के लोगों को दूर इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। गरीबों को महंगी दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही है। पिंडरा में सीएचसी में कई विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी है। प्रयास है कि किसी भी अस्पताल में डाक्टर व दवाओं समेत सभी जरूरी संसाधनों की कमी न रहने पाए। स्वास्थ्य मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का ठोस आश्वासन दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal