प्रयागराज लवकुश शर्मा
मंडवा- सरायममरेज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में आजकल ग्रामीणों द्वारा खेतो में लगाई गई पम्पिंग सेट हाफ ट्यूबेल पर चोरी की आम बात हो गयी हैं। चोरो के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ साथ स्वयं भी चोरो की निगरानी में लगे हुए थे शुक्रवार की शाम 4 बजे बोथवा गांव में शक होने पर समर बहादुर यादव उर्फ कुकू पांडेय के घर समूह में पहुच कर जब तलासी में जुटे तो आस पास के कई गॉवो ने लगे नलकूप के स्टार्टर, मैन स्विच, सिल्लिंग फैन ,इलेक्ट्रॉनिक मोटर साथ पकड़ लिया ग्रामीणों ने मामले की सूचना सराय ममरेज पुलिश को देते हुए समान के साथ शातिर चोर को पुलिस को सौप दिया। सरायममरेज पुलिस बरामद चोरी का सामान व चोर को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal