
मनोरंजन डेस्क।फ़िल्म में शबाना आजमी के नक्से कदम पर चलेगी स्वरा भास्कर ।बताते चले कि शबाना आजमी और स्मिता पाटिल अभिनीत सुपरहिट क्लासिक फिल्म ‘अर्थ’ के रीमेक की चर्चा लंबे वक्त से है। दक्षिण फिल्म निर्माता रेवती रीमेक का निर्देशन करेंगी। हाल ही में चर्चा थी कि जैकलीन फर्नांडिस को स्मिता पाटिल के रोल के लिए साइन कर लिया गया है।
अब हालिया खबरों की मानें तो फिल्म में शबाना आजमी के क्लासिक किरदार के लिए स्वरा भास्कर का नाम तय हो गया है। सूत्रों से मिली खबरों की मानें तो स्वरा और रेवती एक-दूसरे के काम का काफी सम्मान करती हैं।स्वरा के काम से रेवती काफी प्रभावित हैं। ऐसे में शबाना के किरदार में बखूबी ढलने वाली अभिनेत्री की जरूरत हुई तो स्वरा का नाम उनके जहन में आया। स्वरा फिल्म में एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आएंगी, जो अपनी पहचान के लिए जूझती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal