बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/अरूण पाण्डेय)
आज क्षेत्र के बैना तेन्दुअल तालकेश्वरपूर डुमरपान आदि गांव के कांवरियों का जत्था बोल बम के लिए निकला।

पवित्र श्रावण मास में बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवरियों ने गुरुवार को बैना से रवाना हुआl उपरोक्त गाँव से सैकड़ों से अधिक संख्या मे कावरिया बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए l कावरियों का जत्था एक सप्ताह के सफर मे सुल्तानपुर से जल उठाकर पैदल चलकर बोल बम देवघर नगरी मे बाबा बैजनाथ को जल चढ़ायेंगे बासुकीधाम मे जल चढ़ायेंगे फिर राजगीर रजरप्पा होते हुए कलकत्ता काली मन्दिर मे दर्शन करने के पश्चात घर को वापसी होंगे कावरियो के जत्थो मे बेचन श्री गणेश इन्द्रदेव बासुदेव संतोष संजय मंशाराम रामाशंकर नन्दगोपाल गुलाब भागीरथी आदि भक्तगण उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal