दुद्धी।(भीमकुमार) आज कस्बे के गोंडवाना भवन में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेश धुसिया ने बताया कि आज सामाजिक भाई चारा व पदों का गठन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि गुड्डू चमार मुख्य जोन इंचार्ज ने बैठक में लोगों से सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक भाई चारा के माध्यम से लोगों के बीच जाकर पार्टी को मजबूती से बनाकर खड़ा करने का काम करे और बहन मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करे।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल, पूर्व एमएलसी शिवबोध राम जी, जिलाध्यक्ष बी सागर, निशांत कुशवाहा,रामविचार गौतम,अंकित जौहरी, रामनारायण गोड़, साबिर हुसैन, बबई सिंह मरकाम, डी एस उरैति,अनिल गोड़ सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal