
दुद्धी।(भीमकुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गाँव मे एक अधेड़ की आकाशिय विजली के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि राजेन्द्र राम 50 पुत्र रामखेलावन निवासी पकरी नदी किनारे 3 बजे लगभग गाय बैल चरा रहे थे। की अचानक आकाशिय विजली तड़क उठी जिसके चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए घायलवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। वहीँ दूसरी ओर अमवार थाना क्षेत्र के अमवार गांव में आकाशिय विजली के चपेट में आने से सैबुन निशा 28 पत्नी स्व0 असफाक अहमद निवासी अमवार गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि घर मे बच्चों के साथ थी। कि अचानक आकाशिय विजली लगातार गिरने से उसके चपेट में आने से गंभीर हुई। जिसका इलाज दुद्धी सी एच सी में चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal