
दुद्धी- घोरावल के उभ्भा गांव में हुए हत्या कांड को लेकर जा रहे हैं सपाइयों को दुद्धी कोतवाली पुलिस ने टाउन क्लब मैदान के पास से हिरासत में ले लिया। अवगत करा दे कि घोरावल के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार को लेकर आज सपाइयों का धरना प्रदर्शन होना था जिस पर दुद्धी के वरिष्ठ सपा नेता जुबेर आलम की अगुवाई में कई सपा कार्यकर्ता उभ्भा गांव के लिए निकल कर रहे थे। कि रास्ते में कोतवाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली दुद्धी में बैठाया गया। जिसको लेकर गहमा गहमी बनी हुई है। हिरासत में लिए हुए कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष गौस मुहहमद खाँ, कलामुद्दीन सिद्दीकी, दीपक जौहरी, हरिहर यादव मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal