डाला(सोनभद्र)स्थानीय नई बस्ती स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले चन्द्रमणि झरिया के डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र अनर्व की सर्पदंश से रविवार की सुबह मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।हलाकि उम्मीद की किरण व चमत्कार कि आस लगाए परिजन समाचार लिखे जाने तक झाड फूंक के लिए देवी देवताओं के दर पर आना जाना कर रहे हैं।
बताया गया कि अनर्व के पिता डाला नई बस्ती एक किराए के मकान में रहकर अल्ट्राटेक सिमेंट वकर्स में काम करते हैं। शनिवार की शाम घर के बाहर बालक को घुमा रहे थे उसी समय सिढी के पास बिल में घुसे जहरीले सांप ने मासूम के पैर में डस लिया। आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जंहा से हालत बिगडती देख चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वंहा से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पिडित के साथ मौजूद जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल ने बताया कि जिला अस्पताल में डाक्टर द्वारा मौत हो जाने की बात कही गई। मौत कि सुचना से परिजनों में कोहराम मच गया।उम्मीद की आस में परिजन समाचार लिखे जाने तक झाड़-फूंक में लगे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal