नवीनचंद्र
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग गाव में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ रहे आठ व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि जमीन के बटवारे को लेकर नागेंद्र राम पुत्र रंगीलाल,शोभनाथ पुत्र विशंभर, दिनेश पुत्र विशंभर निवासी नकतवार चाची कला, हीरा प्रसाद पुत्र राम अवतार, भीमराव पुत्र हीरा प्रसाद, सुनेस्वर पुत्र हरीउरांव निवासी बागेसोती, राम लखन पुत्र बनारसी,राजकिशोर पुत्र सुनर देव निवासी केरवा पिपरखांड ये सभी व्यक्ति जमीनी बटवारे को लेकर आपस में गाली गलौज कर रहे थे जिससे विवाद बढ़ता नजर आ रहा था जिसे देख सभी आरोपियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शान्तिभंग की धारा में चालान कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal