प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज- प्रयागराज के महाराणा प्रताप चौराहे पर अधिवक्ता और ट्रैफिक पुलिस में हुई नोकझोक। महाराणा प्रताप चैराहे पर एच पी ऑटो केअर पेट्रोल पंप पर शाम को जब एक अधिवक्ता बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया, जब पम्प कर्मचारी ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो आधीवक्ता ने पहले पम्प कर्मचारी को अपना रौब दिखाते हुए बोला कि हम अधिवक्ता है, तुम्हारी औकात देख लेंगें,। टब पम्प पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कुलदीप सिंह मौके पर पहुचे और अधिवक्ता को समझाने लगे । लेकिन अधिवक्ता ने ट्रैफिक पुलिस की भी बात नही मानी और अपना रौब दिखाता रहा,। ट्रैफिक पुलिस कुलदीप सिंह के बहुत समझाने के बाद भी अधिवक्ता जब नही माना तो कुलदीप सिंह ने नसीहत देते गए कहा कि अगर हेलमेट पहनकर चलोगे तो तुम्हारे साथ तुम्हारे घर वाले भी सुरक्षित रहेंगे। तुम उनक़ी आशा ,उम्मीद, सब कुछ हो तुम सुरक्षित तुम्हारा परिवार सुरक्षित । इतना समझाने के बाद अधिवक्ता को बिना पेट्रोल के ही जाने को कहाँ, फिर अधिवक्ता कुछ कहते हुए वहा से चला गया।ट्रैफिक पुलिस ने पम्प कर्मचारियों की भी तारीफ की।