
बीएचयू से एलएलएम टॉप करने पर मिल चुका है गोल्ड मेडल
दुद्धी।(भीमकुमार) दुद्धी कोतवाली के ठीक पीछे कस्बे के निवासी बिटिया ने आज मुंसिफ़ मजिस्ट्रेट बनी और दुद्धी क्षेत्र का नाम रोशन कर दी। जिसे क्षेत्र के अधिवक्ता समूह व क्षेत्रवाशियों में खुशी का माहौल बन गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व दुद्धी बार अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिटिया प्रगति पुत्री स्व0 उदय प्रताप सिंह एडवोकेट निवासी दुद्धी जब हाईस्कूल की शिक्षा प्राप्त कर रही थी। तभी उसके पिता का देहांत हो गया था। और उसकी माँ आज भी कान्वेंट विद्यालय में पढ़ाती है। जिसका सहारा उसके चाचा व परिजनों के साथ अन्य लोगों का सहयोग रहा। जो कड़ी मेहनत करने के बाद बीएचयू में एलएलएम टॉप कर गोल्ड मेडल भी पा चुकी है। जिसका परिणाम आज इस मुकाम पर पहुचीं है। जिसे क्षेत्रवाशियों के लिए गौरव की बात है। इसका श्रेय प्रगति के परिजन व अन्य लोगो के आशीर्वाद से आज मुंसिफ़ मजिस्ट्रेट बनी है। जिससे जिले के लिए बहुत बड़ी सराहनीय सोच के साथ समाज मे नई धारा प्रवाह की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal