सोनभद्र।आज बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर पन्नालाल एवं बसपा के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव सिंह के नेतृत्व में बसपा के जिला पंचायत सदस्य सुमित सिंह,नीरज श्रीवास्तव , राजकुमार , काशी नाथ , बसपा जिला प्रभारी सुरेश , बसपा विधानसभा अद्यक्ष भगवन दास , बसपा घोरावल नगर अध्यक्ष लकु भाई और बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता ग्राम उभ्भा में मृतकों के परिजनों से मिलने जाते वक्त पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया ।

जिस पर बसपा नेता इंद्रदेव सिंह एवं पुलिस प्रशासन के बीच झड़प भी हुई। लेकिन प्रशासन ने जाने नहीं दिया। इस पर पन्नालाल जोनल कोऑर्डिनेटर मिर्जापुर मंडल बसपा ने कहा शासन के इशारे पर प्रशासन द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं एवं सरकार से मांग करते हैं

कि सभी मृतकों के परिवार को 25 -25 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए तथा हर परिवार को जमीन का पट्टा दिया जाए एवं हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal