
मोहन कुमार
गुरमा सोनभद्र ।पुर्व दी उत्तर प्रदेश सीमेन्ट कारपोरेशन ली चुर्क गुरमा युनिट में कार्यरत राम प्रसाद बङे बाबु लम्बे अर्से से बीमार चल रहे थे जिनका वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी ।जिससे घूर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौङ गयी ।इसी क्रम में शनिवार को गुरमा छोटी शिव मन्दिर के प्रागण में गुरमा के नगरवासियों ने सामुहिक रूप से दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा के शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ्
उक्त मौके पर शोभनाथ तिवारी बाबु लाल चौबे बच्चा सिंह राजेश पटेल नेत्रपाल पुर्व सभासद एम पी गुप्ता हिरा कमलेश सिब्बु रिक्कु मनोज सिंह परमहंस सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal