
रेणुकूट 20 जुलाई – उ0प्र0 सरकार द्वारा बरसात के मौसम में होने वाले संचारी रोगों जैसे मलेरिया, पेचिस, चिकिनगुनियां, डेंगू आदि की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देय से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में विद्यालय परिसर में इको क्लब द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कक्षा 12 के मिथिले कुमार ने प्रथम, कक्षा 11 के सूरज कुमार व संजीव कुमार सिंह ने क्रमाः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की छात्राओं साम्या खातून, ज्योति विवकर्मा व साधना यादव क्रमाः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, रवीन्द्र सिंह चौहान ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही संचारी रोगों व उससे बचने के उपायों को बतलाया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन इको क्लब प्रभारी सोमा जोशी के नेतृत्व में शिक्षिका मीरा जायसवाल, शिक्षक सत्येन्द्र सिंह, एच0 एन0 सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह आदि के सहयोग से आयोजित हुआ इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।प्र्रतियोगिता के विजेताओं के साथ प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह चौहान
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal