
बिल ड्राफ्ट फाङने पास बुक फेकने के साथ जंगली गवार से सम्बन्धित किया ।
मोहन कुमार
गुरमा सोनभद्र ।सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा में स्थित ग्रामीण इलाहाबाद बैक के कैशियर की चर्चाये खास हो रही है।
इलाहबाद बैक शाखा गुरमा में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र गुरमा मारकुण्डी मकरीबारी बेलछ रुदौवली लौवा चिरुई इत्यादि ग्रामीण अंचलों के अशिक्षित खाता धारक है।आये दिन बैक में गरीब निरीह महिला पुरुषों को बैक कैशियर व्दारा लेन देन में अपमानित किया जाना आम बात हो गयी ।इसी क्रम में शुक्रवार को बासमति पत्नी सुरेन्द्र आदिवासी निवासी रुदौवली विशेष परिस्थिति में अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बिल ड्राफ्ट भर कर पास बुक के साथ बैक कैशियर से गिङ गिङाते हुए कही की हमारे लङके का सङक दुर्घटन में घायल हो गया है इलाज हेतू पैसा देदे ।कैशियर व्दारा सात्वना देने की जगह अपने आदत के मुताबिक आदिवासी महिला का बिल ड्राफ्ट फाङते हुए पास बुक फेक कर जंगली गवार से सम्बन्धित किया ।और कहाँ कि हम मरजेन्सी नहीं जानते है।एक महिने के बाद आना ।
अपमानित आदिवासी महिला बैक के सामने आम लोगों से फरियाद करने के साथ जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal