
एक प्राइवेट अस्पताल से जांच के बाद लौटते वक्त की घटना
म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बे का मामला
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा स्थित लीलासी मोड़ के पास गुरुवार को तीन बजे बीच सड़क पर विमार युवक ने खून की उल्टी की और देखते देखते दम तोड़ दिया।जिससे वहां भीड़ लग गयी।
मृतक युवक की चाची दसमतिया ने बताया कि 18 वर्षीय जगजीवन पुत्र चुनाव प्रसाद एक सप्ताह से बीमार था।उसे लेकर एक अस्पताल में खून की जांच और एक्सरे के लिए आई थी ।जांच रिपोर्ट कल मिलने की बात कही गयी तो हम लोग वापस आ रहे थे कि घटना घट गई।मृतक के चाची के अनुसार जगजीवन के माता पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी है वह मेरे घर ही बचपन से रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करता था। स्तानीय दुकानदारों की सुव्हना पर पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले लिया है बाद में चाची के कहने पर की युवक्र टी बी का मरीज था पोस्टमार्टम नही करना है।पुलिस ने शव परिजनों को शौप दिया। स्तानीय नागरिकों का कहना है कि यह घटना दर्शाती है कि स्वास्थ्य विभाग टी बी मरीजो के लिए गंभीर नही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal