प्रयागराज-लवकुश शर्मा
मंडवा- सरायममरेज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव आर एन पब्लिक स्कूल में एक ही नाम की दो विभिन्न छात्राएं शिक्षारत है । गुरुवार के दिन एक छात्रा के सिर में दर्द होने पर विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा के माता पिता को उपचार के लिए ले जाने को बोला। जब काफी देर तक घर वाले नही आये तो विद्यालय के दुसरे स्टाफ ने उसी नाम की दूसरी छात्रा के परिजन को काल कर दिया।इसी बीच दूसरी छात्रा के परिजनो के आने से पूर्व पहली छात्रा के परिजन आकर अपनी बेटी को उपचार के लिए ले गए। कुछ देर बाद दूसरी छात्रा के परिजनों के पहुचने पर स्कूल के शिक्षको ने बताया कि आपकी बेटी को उपचार के लिए आपके घर वाले ले गए। इतना सुनते ही दूसरी लड़की के घर वाले भौचक्के रह गए। दूसरी लड़की के पिता ने बोला कि मेरे घर पर मेरे शिवा कोई नही है कौन आके ले गया मेरी बेटी को , दूसरी लड़की के परिजन से इतना सुनते ही पूरा स्कूल प्रशासन सकते में आ गया। उसके बाद सरायममरेज पुलिस को सूचना दी गयी । सरायममरेज पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत खोज बिन शुरू कर दिया । बाता दे जबकि उसी नामकी दूसरी छात्र अपने कक्षा में ही बैठी थी। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो दूसरी छात्रा जब अपने घर पहुची तो घर वाले हस्तप्रभः रह गए।उनकी खुसी का ठिकाना नही रहा। उन्होंने तुरंत सरायममरेज पुलिस को सूचना दिया कि उनकी बेटी घर पर सही सलामत आ गयी। पुलिस ने गायब हुई छत्रा का पता किया तो पता चला कि वह पहली छात्रा थी जिसकी तबियत खराब थी और उसके परिजन उसे उपचार के लिए ले गए है। वही जब दूसरी छात्रा से पूछा गया कि वह कहा गयी थी तो उसने बताया कि वह अपनी कक्षा में बैठी थी और कही नही गयी थी ।स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के वजह से सरायममरेज पुलिस अमूल्य समय खराब हुआ । सब इंस्पेक्टर सरायममरेज ने स्कूल के प्रधानाचार्य को सुझाव देते हुए कहा कि किसी एक बिभाग को इसकी जिम्मेदारी दी नही तो हर बार इस प्रकार करना ठीक नही होगा । वही पहली छात्रा उपचार के बाद ठीक होकर घर चली गयी