कोन/सोनभद्र-सोमवार को मझिगवां पुल निर्माण में कार्य कर रहे ऑपरेट की हत्या आरोपी को कोन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस से जानकारी के अनुसार जुबेर अली पुत्र शान अली निवासी बजरमरवा जिला गढ़वा झारखण्ड की शादी 24 जून को मझिगवां में हुई थी जिस पर
आरोपी की पत्नी से मृतक ऑपरेट का तालुकात रहने की शक पर आरोपी ने सोमवार को अपने घर से हत्या की प्लान बनाकर चला व निर्माणाधीन पुल पर पहुच कर मृतक के बारे में जानकारी ली और एकांत में बात करने की बात कह कर अपने मोटसाइकिल से कोन की तरफ चल दिया वही कोळूहनार बंधी के समीप पहुच के जंगल की ओर ले गया और बातचीत के दौरान साथ लिए चाकू से मृतक के गुप्तागकु पर कई वार कर दिया और मोटरसाइकिल से फरार हो गया वही मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक को कोन अस्पताल लाते तब तक दम तोड़ दिया वही मृतक ने मरने से पहले अपने बयान में अपना नाम व आरोपी की ससुराल मझिगवां में होने की बात कही थी जिस निशान देही पर कोन थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने आरोपी की पकड़ के लिए एक टीम शिव प्रताप वर्मा,गिरधारी सिंह,अभिषेक,अशोक कुमार,तेरसु यादव,इंदल सरोज का गठन किया और आरोपी की तलाश जारी कर दी जिस पर सूचना मिली कि मंगलवार को आरोपी ग्राम पंचायत नकतवार के झारखण्ड बार्डर पर दिखाई दिया है वही पुलिस ने मुखबिर की निशान देही पर आरोपी को मय हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal