
मोहन कुमार
गुरमा सोनभद्र ।
जिला कारागार से बन्दी फरार मचा आफरा तफरी
जिला के आलाधिकारियों ने कारागार का किया निरिक्षण ।
जिला कारागार में अनूरुध्द बन्दी लल्लु ३२ वर्ष पुत्र अमृत लाल निवासी कोगा थाना बभनी सोनभद्र सन् २०१४ से ही दहेज उत्पीङन के तहत जेल में अनुरुध्द था जो मंगलवार शाम से ही जेल परिसर से फरार हो गया था ।इसकी भनक जेल प्रशासन को साय ७ बजे गिनती के दौरान चला ।रात में ही बन्दी फरार की सुचना से जेल प्रशासन में अफरा तफरी के साथ काफी खोज बीन की लेकिन कही पता नहीं चला ।सुबह इसकी अधिकारी पुष्टी करते हुए जिला के आलाधिकारियों को सुचना दी ।बुध्दवार सुबह 9बजे जिले के आलाधिकारी डी एम एस पी एस डी एम सीओ थाना प्रभारी चोपन घन्टे भर जल परिशर का निरिक्षण किया।
सुत्र की माने तो फरार बन्दी ५ वर्ष से जेल परिसर में इलेक्ट्रेशियन से सम्बन्धित कार्य करता था।.जो मंगलवार प्रशासनिक भवन के छत पर कार्य करते समय तार के सहारे आराम से फरार हो गया ।जेल प्रशासन के सुरक्षा पहरी तक को पता नहीं चला।साय ७ बजे गिनती के दौरान जेल प्रशासन में फरार बन्दी से अफरा तफरी मच गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal