
प्रयागराज।प्रयागराज (इलाहाबाद) के करेली में बाहुबली अतीक अहमद के घर अंदर चल रही सीबीआई की छापेमारी, बाहर तैनात हैं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान।
सीबीआई की 4 टीमे अतीक अहमद के घर व आफिस पर कर रही हैं छापेमारी। लगभग 40 अधिकारी सर्च अभियान में लगे हैं। अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास, आफिस सहित बड़ा ताजिया के पास रहने वाले अतीक के करीबी रेहान खान के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी। किसी को घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं।
अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद के घर पर सीबीआई का छापा,
मोहित अग्रवाल की पिटाई के मामले में पूछताछ करने पहुची है CBI की टीम,
अतीक अहमद और उसका बेटा उमर इस मामले में नामजद है।
अतीक अहमद के वकील ने मीडिया से की बातचीत
बताया एक साथ सीबीआई ने तीन जगह डाली है रेड
किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रहे सीबीआई वाले कार्यालय को भी कर दिया है सील।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal