
बभनी सोनभद्र (विवेकानंद/अरूण पाण्डेय) थाना क्षेत्र के सागोबांध में सुषमा ओझा पत्नी संतोष ओझा उम्र करीब 25 वर्ष ने आज सुबह दरवाजा बंद करके आग लगा ली ।बताया जाता है कि सुबह घर के सदस्य शौच इत्यादि के लिए बाहर गये थे । तभी मौका पाकर युवती दरवाजा बंद कर आग के हवाले कर दी ।परिजनों को दरवाजा खोलते तक युवती आग से बूरी तरह झुलस गयी । आनन फानन में परिजनों ने उसे सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर ले गये ।डाक्टर ने बताया कि युवती लगभग 80 प्रतिशत जल गयी है ।स्थिति बहुत नाजुक और चिन्ताजनक है। युवती की पांच वर्ष पहले शादी हुई थी ।अभी उसके कोई बच्चे नहीं है ।युवती किन परिस्थितियों में आग लगायी ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal