दुद्धी ।मंगलवार को तहसील कैम्पस में खड़ी एक सर्वे चैनमैन की साईकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया।तहसील कार्यालय के सामने तालाबंद साईकिल चोरी होने से हड़कम्प मच गई ।सर्वे चैनमैन कर्मचारी देवचन्द ने साईकिल चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई ।कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में सर्वे कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने बताया है कि वह तहसील में सर्वे ऑफिस का डाक लेने करीब एक बजे आया था और अपनी हीरो साईकिल तालाबंद करके एस डी एम कोर्ट के पीछे खड़ा करके डाक प्राप्त करने गया था ।जब प्रार्थी डाक लेकर निकला तो साईकिल खड़ी न देखकर अवाक रह गया और तुरन्त आस पास मौजूद लोगों से पूछ ताछ किया लेकिन साईकिल का कही अता पता नहीं चल सका ।इस तरह दिन- दहाड़े एस डी एम कोर्ट के पास से एक सर्वे कर्मचारी की साईकिल चोरी होने की घटना चुनौतीपूर्ण हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal