
*ग्रामीणों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस से घायल को भेजा हास्पिटल।
*बभनी सोनभद्र (विवेकानंद/अरूण पाण्डेय)*
यूपी के बार्डर से सटा छत्तीसगढ़ के तालकेश्वर
पुर गांव में सुबह करीब 9 बजे एक ट्रेक्टर से जोताई करते हुए चालक गाड़ी सहित पागन नदी के खाई मे पड़े चट्टानों के ऊपर जा गिरी।
आपको बताते चलें कि यूपी तथा छत्तीसगढ़ बार्डर के बीचों-बीच पागन नदी नामक नदी है।जो तेंदुअल यूपी का सीमा लगता है।जिस समय ट्रेक्टर नदी के किनारे जोताई करते हुए गिरी,उस समय बहुत भयंकर आवाज आई,तीन सौ मीटर की दूरी पर नदी में यूपी के तेंदुअल गांव के लोग नहाने गये थे,आवाज सुनते ही दौड़कर देखें तो चालक कराह रहा था तेन्दुअल के ग्रामीणो ने तुरंत एंबुलेंस को फोनकर बुलाया और गंभीर रूप से घायल चालक लालशाय सिंह पुत्र देवनारायण उम्र 22वर्ष को सीएचसी बभनी इलाज के लिए भेजा। वहीं ट्रैक्टर स्वामी इस घटना होने से घर से भाग निकले।इस मौके पर यूपी के तेंदुअल गांव के ग्रामीणों में शिवपूजन, रामाशंकर, अनिल कुमार, हरिशंकर, सहित दो दर्जन से अधिक भीड़ एकत्रित हो गई थी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal