कोलकाता में हुआ यूपी के वित्तमंत्री का भव्य स्वागत।

कोलकाता।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को यहां कोलकाता महानगरी में पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।
एयरपोर्ट से निकलकर मंत्रीजी सीधे स्वामी परमात्मानंद जी महाराज महामंडलेश्वर, महानिर्वाणी अखाड़ा के मठ/मंदिर में पहुंचे जहां स्वामी जी द्वारा उनका फूल माला व अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत, मां काली की आरती पूजन व मां काली को चढ़ा छप्पन भोग प्रसाद ग्रहण कराया गया।

कोलकाता स्थित उत्तर प्रदेश भवन में ठहरे वित्त मंत्री का आज कोलकाता शहर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां उनका स्वागत व सम्मान का कार्यक्रम है।

राजेश अग्रवाल जी को यहां कोलकाता में 16 जुलाई (मंगलवार) को होने वाला ‘गुरु पूर्णिमा महोत्सव’ में ‘परमहंस’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान सत्संग पत्रिका कोलकाता का प्रतिष्ठामूलक परमहंस सम्मान- 2019 है।
इस सम्मान का आयोजन स्वामी विश्वदेवानंद स्मृति न्यास, शिष्य परिवार एवं सत्संग पत्रिका द्वारा दर्पनारायण टैगोर स्ट्रीट, माला पाड़ा, कोलकाता में स्थिति भव्य सत्संग भवन में दिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी जी विशेष रूप से इस आयोजन में शामिल होंगे।
तेज न्यूज़ नेटवर्क के उत्तर प्रदेश प्रभारी/ ब्यूरो चीफ, वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी के साथ देश के जानेमाने पब्लिशर्स, वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार मिश्रा (यूपी) को भी इस कार्यक्रम में विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में परमहंस डॉo जगदीश्वरानंद जी महाराज, व्यवस्थापक- गोविंद घाट, वाराणसी।
परमहंस स्वामी दिव्य चेतन्यजी महाराज, व्यवस्थापक- राज राजेश्वरी मठ, ललिता घाट, वाराणसी, विशेष रूप से शामिल होंगे।

इस भव्य आयोजन में कोलकाता शहर के कई जानी-मानी हस्तियां, बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।
प्रदेश के वित्त मंत्री के तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर स्वागत व सम्मान के इस क्रम में वित्त मंत्री के निजी सचिव राजेश कुमार यादव शामिल रहेंगे।

Translate »