
*
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सिर्फ चारपहिया ही नहीं, दोपहिया वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। कई की जान भी जा चुकी है। चूंकि टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों ही निश्शुल्क लेन अलग होती है, इसलिए इनकी कोई निगरानी ही नहीं थी। अब इन पर भी नजर रखी जाएगी।
उप्र एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बिना हेलमेट के अब किसी भी बाइक सवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दोनों छोर के टोल प्लाजा स्टाफ को इस संबंध में सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा किसी कट से यदि कोई चढ़ता है तो कैमरे और पेट्रोलिंग टीम से नजर रखी जाएगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने बताया कि इसके सहित यात्रियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न इंतजाम एक्सप्रेस वे पर किए जा रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal