
शक्तिनगर। आज ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा शक्तिनगर रेलवे डिपो के समीप शक्ति नगर डिपो के समस्त रनिंग कर्मचारियों के द्वारा ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न करते हुए शांतिपूर्वक उपरोक्त तिथि को शक्ति नगर लावी के सामने 24 घंटे का उपवास रखा गया। देश भर में सभी रेलवे रनिंग कर्मचारी के द्वारा निम्नलिखित प्रमुख जायज मांगों को लेकर प्रशासन रेल के विरुद्ध इस उपवास को रखा गया है कुल 5 मांगे रखी गई हैं पहला-रेल का निजीकरण एवं निगमित करण बंद हो दूसरा- रनिंग कर्मचारियों का बेतन भत्ता आरएसी 1980 के अनुसार लागू हो तीसरा-1-1-2016 के पूर्व एवं बाद में सेवा निर्मित हुए रनिंग कर्मचारियों के पेंशन में सुधार हो चौथा- एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू हो पांचवा-कार्य के निर्धारित घंटे लागू हो इन्हीं सब मांगों को लेकर लो कॉस्ट आफ 125 की संख्या में मौजूद रहे जिसमें ड्राइवर समेत गार्ड उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal